KBC 17 में अमिताभ बच्चन संग बदतमीजी करने वाले इशित के ट्रोल होने पर सपोर्ट में आईं चिन्मयी, कहा- बच्चे को निशाना बनाया जा रहा

Edited By suman prajapati, Updated: 14 Oct, 2025 04:24 PM

chinmayi sripada comes in support of ishit bhatt who misbehaved with amitabh

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनके शो में इशित भट्ट नाम का एक बच्चा आया, जो अब खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, यह बच्चा ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से गेम से बाहर हो...

मुंबई. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनके शो में इशित भट्ट नाम का एक बच्चा आया, जो अब खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, यह बच्चा ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से गेम से बाहर हो गया, जिसने कई बार अमिताभ बच्चन को बीच में काटने की कोशिश की और बदतमीजी से पेश आया। इसके बाद से इशित सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहा है। इसी बीच हाल ही में साउथ की मशहूर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने इशित के सपोर्ट में एक बयान जारी किया है और ट्रोलर्स की बोलती बंद की है।
  

चिन्मयी श्रीपदा ने इशित का सपोर्ट करते हुए मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीकर मरने वाले बच्चों की घटना का जिक्र किया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘एक बच्चे को निशाना बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इशित को बदतमीज, घटिया और ना जाने क्या-क्या बोल रहे हैं। ये लोग तब कहां थे जब कुछ मासूम बच्चों की मौत सिर्फ खांसी की दवा पीने से हो गई थी। तब इनमें से कोई नहीं बोला। एक बच्चे को निशाना बनाया जाना हमारे पूरे इको सिस्टम के बारे में बहुत कुछ कहता है।’

 

 

शो में इशित भट्ट ने दिखाई थी ओवर एक्साइटमेंट

 

बता दें ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के हालिया एपिसोड में इशित भट्ट की एक्साइटमेंट देखने को मिली थी। हॉट सीट पर बैठे इशित को जब अमिताभ रूल्स समझाने लगे तो उसने कहा कि मुझे मत समझाइए आगे बढ़िए और सवाल पूछिए। मुझे पहले से ही सारे रूल्स पता है। इसके बाद जब अमिताभ अगले सवाल के ऑप्शन देने लगे तो बिग बी को बीच में टोकते हुए इशित ने कहा कि ऑप्शन की जरूरत नहीं है मुझे पहले से ही इसका जवाब पता है। एक बार नहीं बल्कि इशित ने 3-4 बार ऐसी हरकत की। इसके बाद जब अमिताभ बच्चन ने रामायण से जुड़ा सवाल पूछा तो उसमें इशित ओवरकॉन्फिडेंट हो गया और सवाल का जवाब गलत दे दिया जिससे वो गेम से बाहर हो गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!